आज 5 मार्च है आप सभी लोग बहुत दिनों से इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे । उसका नोटिफिकेशन आज आने वाला है, इसलिए पूरी ताकत से तयारी कीजिये । उसके बाद ही कही सफलता मिलेगी अन्यथा मुश्किल होगा । Day-1 with BeinG I.A.S. UPPCS- 99 Days to go..... Ro/Aro- 150 days to go..... तो चलिए लग जाते है, बिना समय गवांए, बिना किसी को कुछ बताएं और बिना कुछ कहे । अब पढाई होगी तो 'दरवाजा बंद' पढाई होगी । इसलिए आप सभी पढाई से ऐसे जुड़ जाए जैसे आपकी पहली प्रियॉरिटी आपकी पढाई ही है उसके बाद ही कुछ और है । हर चीज का आप पता लगा लेंगे लेकिन समय का पता नहीं चलेगा इसलिए इसका सदुपयोग कीजिये । तो चलिये एक ध्येय बनाते है, और साथ में पढाई करते है । प्रतिदिन 11-12 घण्टे पढाई का टारगेट रखते है और फिर आप लोग बतायेगे कि कितना कर पा रहे है। तो मिलते है अगले पोस्ट पर ......to be continue
आप सभी विद्यार्थियों का बीइंग आईएएस के ब्लॉग पर स्वागत है। आप सभी को इस ब्लॉग पर सभी तरह के महत्वपूर्ण और बिंदुवार तरीके से करंट अफेयर्स और किताबो के साथ ही साथ हस्तलिखित नोट्स के पीडीऍफ़ फाइल के लिंक्स भी उपलब्ध कराये जायेगे। आप सभी लोगो को आईएएस एवं पीसीएस से जुडी समस्त जानकारी इस पेज पर मिल जाया करेगी। आप सभी इस पेज से जुड़े रहे। धन्यवाद। TEAM-: BeinG I.A.S.